1. कैची का इस्तेमाल

South Korea के लोग मटन, मछली, सब्जी या फल को कटने के लिए चाकू का नही बल्कि कैची का इस्तेमाल करते है क्युकी उनका मानना है की कैची चाकू से जादा सेफ होती है।
2. हाल चाल

कभी South Korea जाना तो वहा के लोगो से उनका हाल चाल गलती से भी मत पूछ लेना क्युकी वहा के लोग हाल चाल की जगह पे पूछते है की क्या आपने भरपेट खाना खाया है उनका मानना है की अगर उसने भरपेट खाना खाया होगा तो उसकी तबियत खराब ही नही होगी।
3. फोटो खिंचवाना तो चीज नही किमची बोलना

अगर आप साउथ कोरिया में किसी के साथ फोटो खिंचवाना तो चीज नही किमची बोलना क्युकी वहा के लोग किमचि ही बोलते है।
4. South Korea में सुपर मार्केट में खाना फ्री

अगर आप साउथ कोरिया में ये सोच कर जा रहे हो कि वहा की हर सुपर मार्केट में खाना फ्री में मिलता है तो में आपको बता दू की ऐसा नही है बल्कि असलियत में वहा पर कुछ ही सुपर मार्केट है जहा खाना फ्री में मिलता है और वो भी आपको दो तीन बार से जादा खाना फ्री में नही देंगे।
Also read: 10 Amazing facts about South Korea: दक्षिण कोरिया के बारे में 10 आश्चर्यजनक तथ्य
5. South Korea में प्लास्टिक सर्जरी

दोस्तो साउथ कोरिया में आपको कम खूबसूरत लोग बहुत ही कम देखने को मिलेंगे क्युकी यह आधे से भी जाड़ा लोगो ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई हुई है और यहां प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाले लोगो की काफी सारी कॉम्प्लीमेंट्स और प्रायोरिटी दी जाती है।
6. वेटर्स को टिप देना गलत

South Korea में वेटर्स को टिप देना गलत माना जाता है क्युकी वहा पे वेटर्स को अच्छी खासी सैलरी मिलती है और अगर उन्हें कोई टिप देता है तो इसे वो अपनी इंसल्ट समझते है।
7. South Korea में टीचर की नौकरी करना बहुत अच्छा माना जाता है

साउथ कोरिया में टीचर की नौकरी करना बहुत ही गर्व की बात है और यह के टीचर्स की एक महीने की सैलरी 3000 डॉलर है यानी की इंडियन करेंसी में लगभग 2 लाख 25 हजार।
8. डॉग मीट खाने को बैन

दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी की साउथ कोरिया में डॉग मीट खाया जाता है लेकिन अब इस वियर्ड आदत को बदलने के लिए वहां आवाज उठाई जा रही है और वहां के सिटीजन डॉग मीट खाने को बैन करवाना चाहते हैं।
9. स्कूल लाइफ

अगर आप साउथ कोरिया जाना तो वहां के लोगों से उनके स्कूल लाइफ के बारे में मत पूछ लेना क्योंकि भले ही आप अपने स्कूल लाइफ को मिस करते हो मगर वहां के लोग अपने स्कूल लाइफ को बिल्कुल भी मिस नहीं करते।
10. स्कूल की साफ सफाई

साउथ कोरिया में जाने से पहले आप साफ सफाई करना जरूर सीख लेना क्योंकि वहां के स्कूलों में कोई और नहीं बल्कि स्टूडेंट ही साफ सफाई करते हैं।
11. South Korea में पंखा मत चलाना

अगर आप साउथ कोरिया में किसी के घर में सो रहे हैं तो उसे बिना पूछे पंखा मत चला लेना फिर चाहे आपको कितनी भी गर्मी क्यों न लग रही हो क्योंकि वहां के कई लोगो का मानना है कि सोते वक्त पंखा चलाने से शरीर का तापमान गिर जाता है जिससे उनकी मौत हो सकती है।
12. बड़ों से पहले खाना मत खाना

अगर साउथ कोरिया में आपको कोई खाने पर बुलाता है तो या आप किसी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो गलती से भी बड़ों से पहले खाना खाने मत लगाना क्योंकि ऐसा करने को वहां बेड मैनर समझा जाता है।
13. शराब पीकर तेज आवाज में गाना मत गाना
साउथ कोरिया में खुले में शराब पीना अलाउड है पर आप वहां शराब पीकर सड़क पर तेज आवाज में गाने मत लगाना और अगर आप ऐसा करोगे तो वहां के लोग आपको गालियां देना शुरू कर देंगे।
14. लड़कियों को छेड़ना मत
कभी साउथ कोरिया जाना तो वहां की लड़कियों को छेड़ना मत और अगर आपने ऐसा किया तो वहां की लड़कियां बीच बाजार में आपकी पिटाई कर देंगे।
15. किसी के साथ बैठकर ड्रिंक करना तो
साउथ कोरिया में अगर आप किसी के साथ बैठकर ड्रिंक करना तो भूल कर भी खुद से अपने गिलास में ड्रिंक मत निकलने लगा क्योंकि ऐसा करने को भी वहा बाद मैनर माना जाता है।
16. कपड़ो को लेकर कोई रोक टोक नही है
साउथ कोरिया की लड़कियां अपने मन के हिसाब से कितने भी छोटे कपड़े पहन सकती हैं वहां लड़कियों के कपड़ो को लेकर कोई भी रोक टोक नही है।
17. महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा

साउथ कोरिया में महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा दिया जाता है यहां की लड़कियां 2 बजे रात को भी अकेली घर से बाहर निकल कर कभी भी घूम सकती हैं।
18. साउथ कोरिया में क्राइम ना के बराबर
साउथ कोरिया में क्राइम ना के बराबर है यहां अगर आप अपनी बाइक को मार्केट में खड़ी करके भूल जाओगे तो वह 10 दिन बाद भी आपको उसी जगह पर खड़ी मिलेगी।
19. हिल्स पहनना बहुत पसंद है
साउथ कोरिया की लड़कियों को हिल्स पहनना बहुत पसंद है उन्हें हिल्स की इतनी आदत पड़ चुकी है कि वह हील्स पहनकर कोई भी काम कर सकती हैं।
20. ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर घूमना

अगर आप साउथ कोरिया के लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं तो उनकी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर बाहर घूमना क्योंकि उन्हें यह बहुत अच्छा लगता है कि कोई टूरिस्ट उनके ट्रेडीशन को फॉलो कर रहा है।