Some interesting facts about South Korea

Table of Contents

1. कैची का इस्तेमाल

South Korea के लोग मटन, मछली, सब्जी या फल को कटने के लिए चाकू का नही बल्कि कैची का इस्तेमाल करते है क्युकी उनका मानना है की कैची चाकू से जादा सेफ होती है।

2. हाल चाल 

कभी South Korea जाना तो वहा के लोगो से उनका हाल चाल गलती से भी मत पूछ लेना क्युकी वहा के लोग हाल चाल की जगह पे पूछते है की क्या आपने भरपेट खाना खाया है उनका मानना है की अगर उसने भरपेट खाना खाया होगा तो उसकी तबियत खराब ही नही होगी।

3. फोटो खिंचवाना तो चीज नही किमची बोलना

Some interesting facts about South Korea

अगर आप साउथ कोरिया में किसी के साथ फोटो खिंचवाना तो चीज नही किमची बोलना क्युकी वहा के लोग किमचि ही बोलते है।

4. South Korea में सुपर मार्केट में खाना फ्री

Some interesting facts about South Korea

अगर आप साउथ कोरिया में ये सोच कर जा रहे हो कि वहा की हर सुपर मार्केट में खाना फ्री में मिलता है तो में आपको बता दू की ऐसा नही है बल्कि असलियत में वहा पर कुछ ही सुपर मार्केट है जहा खाना फ्री में मिलता है और वो भी आपको दो तीन बार से जादा खाना फ्री में नही देंगे।

Also read: 10 Amazing facts about South Korea: दक्षिण कोरिया के बारे में 10 आश्चर्यजनक तथ्य

5. South Korea में प्लास्टिक सर्जरी

Some interesting facts about South Korea

दोस्तो साउथ कोरिया में आपको कम खूबसूरत लोग बहुत ही कम देखने को मिलेंगे क्युकी यह आधे से भी जाड़ा लोगो ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई हुई है और यहां प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाले लोगो की काफी सारी कॉम्प्लीमेंट्स और प्रायोरिटी दी जाती है।

6. वेटर्स को टिप देना गलत 

Some interesting facts about South Korea

South Korea में वेटर्स को टिप देना गलत माना जाता है क्युकी वहा पे वेटर्स को अच्छी खासी सैलरी मिलती है और अगर उन्हें कोई टिप देता है तो इसे वो अपनी इंसल्ट समझते है।

7. South Korea में टीचर की नौकरी करना बहुत अच्छा माना जाता है

Some interesting facts about South Korea

साउथ कोरिया में टीचर की नौकरी करना बहुत ही गर्व की बात है और यह के टीचर्स की एक महीने की सैलरी 3000 डॉलर है यानी की इंडियन करेंसी में लगभग 2 लाख 25 हजार।

8. डॉग मीट खाने को बैन

Some interesting facts about South Korea

दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी की साउथ कोरिया में डॉग मीट खाया जाता है लेकिन अब इस वियर्ड आदत को बदलने के लिए वहां आवाज उठाई जा रही है और वहां के सिटीजन डॉग मीट खाने को बैन करवाना चाहते हैं।

Also read: You must know these facts before going to South Korea: दक्षिण कोरिया जाने से पहले ये तथ्य जरूर जान लेना

9. स्कूल लाइफ

Some interesting facts about South Korea

अगर आप साउथ कोरिया जाना तो वहां के लोगों से उनके स्कूल लाइफ के बारे में मत पूछ लेना क्योंकि भले ही आप अपने स्कूल लाइफ को मिस करते हो मगर वहां के लोग अपने स्कूल लाइफ को बिल्कुल भी मिस नहीं करते।

10. स्कूल की साफ सफाई

Some interesting facts about South Korea

साउथ कोरिया में जाने से पहले आप साफ सफाई करना जरूर सीख लेना क्योंकि वहां के स्कूलों में कोई और नहीं बल्कि स्टूडेंट ही साफ सफाई करते हैं।

11. South Korea में पंखा मत चलाना

Some interesting facts about South Korea

अगर आप साउथ कोरिया में किसी के घर में सो रहे हैं तो उसे बिना पूछे पंखा मत चला लेना फिर चाहे आपको कितनी भी गर्मी क्यों न लग रही हो क्योंकि वहां के कई लोगो का मानना है कि सोते वक्त पंखा चलाने से शरीर का तापमान गिर जाता है जिससे उनकी मौत हो सकती है।

12. बड़ों से पहले खाना मत खाना

Some interesting facts about South Korea

अगर साउथ कोरिया में आपको कोई खाने पर बुलाता है तो या आप किसी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं तो गलती से भी बड़ों से पहले खाना खाने मत लगाना क्योंकि ऐसा करने को वहां बेड मैनर समझा जाता है।

13. शराब पीकर तेज आवाज में गाना मत गाना

साउथ कोरिया में खुले में शराब पीना अलाउड है पर आप वहां शराब पीकर सड़क पर तेज आवाज में गाने मत लगाना और अगर आप ऐसा करोगे तो वहां के लोग आपको गालियां देना शुरू कर देंगे।

14. लड़कियों को छेड़ना मत

कभी साउथ कोरिया जाना तो वहां की लड़कियों को छेड़ना मत और अगर आपने ऐसा किया तो वहां की लड़कियां बीच बाजार में आपकी पिटाई कर देंगे।

15. किसी के साथ बैठकर ड्रिंक करना तो

साउथ कोरिया में अगर आप किसी के साथ बैठकर ड्रिंक करना तो भूल कर भी खुद से अपने गिलास में ड्रिंक मत निकलने लगा क्योंकि ऐसा करने को भी वहा बाद मैनर माना जाता है।

16. कपड़ो को लेकर कोई रोक टोक नही है

साउथ कोरिया की लड़कियां अपने मन के हिसाब से कितने भी छोटे कपड़े पहन सकती हैं वहां लड़कियों के कपड़ो को लेकर कोई भी रोक टोक नही है।

17. महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा 

Some interesting facts about South Korea

साउथ कोरिया में महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा दिया जाता है यहां की लड़कियां 2 बजे रात को भी अकेली घर से बाहर निकल कर कभी भी घूम सकती हैं।

18. साउथ कोरिया में क्राइम ना के बराबर

साउथ कोरिया में क्राइम ना के बराबर है यहां अगर आप अपनी बाइक को मार्केट में खड़ी करके भूल जाओगे तो वह 10 दिन बाद भी आपको उसी जगह पर खड़ी मिलेगी।

19. हिल्स पहनना बहुत पसंद है

साउथ कोरिया की लड़कियों को हिल्स पहनना बहुत पसंद है उन्हें हिल्स की इतनी आदत पड़ चुकी है कि वह हील्स पहनकर कोई भी काम कर सकती हैं।

20. ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर घूमना

Some interesting facts about South Korea

अगर आप साउथ कोरिया के लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं तो उनकी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर बाहर घूमना क्योंकि उन्हें यह बहुत अच्छा लगता है कि कोई टूरिस्ट उनके ट्रेडीशन को फॉलो कर रहा है।

sanjana Shah

Sanjana is the founder and main writer at FactOSiya.com. She loves to explore different topics and share interesting facts with everyone. Sanjana enjoys doing research and writing in a way that makes things easy to understand. Her goal is to make FactOSiya.com a place where people can learn something new... Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top