1. जापान में ऑफिस में सोने को बुरा नही माना जाता
जापान में ऑफिस में काम करने के दौरान सोने को गलत नही माना जाता बल्कि ये माना जाता है की व्यक्ति जाड़ा कम करने की वजह से थक गया ही और ब्रेक ले रहा है।
2. जापान में रोड बनाने के लिए पेड़ नही काटते
जापान में रोड बनाने के लिए पेड़ को कटने के बजाए उसे जड़ से उखाड़ कर दूसरी जगह सिफ्ट कर दिया जाता है।
3. जापान में रोबोट करते है सारे काम
जापान में जादतर काम रोबोट से कराए जाते है जैसे की होटल के रिसेप्शन पे लोगो का स्वागत करना या रेस्टोरेंट में खाना सर्व करना हो हर जगह रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है।
4. नूडल्स बाथ
जापान के लोग नूडल्स या पौर शुप में बाथ लेना पसंद करते है जापानी लोगो के मुताबिक नूडल्स के शुुप में नहाना स्किन के ग्लो के लिए अच्छा होता है।
5. रेस्टोरेंट में मेनू नही होता
जापान के रेस्टोरेंट बाकी रेस्टोरेंट्स की तरह मेनू नही देते बल्कि यह के रेस्टोरेंट्स में मोम से बना खाना शोकेस किया जाता है को की देखने में असली खाने से भी जाड़ा अट्रैक्टिव होता है बस आप इसे खा नही सकते।
6. किट काट
किट काट चॉकलेट आपने कभी न कभी तो खाई ही होगी पर क्या आपको पता है की जापान में किट काट के 300 से भी जाड़ा फ्लेवर्स है।
7. स्क्वायर वाटरमेलोंन
स्क्वायर वाटरमेलोंन दोस्तो तरबूज के इस आकार का आविष्कार पिछले 70 में एक ग्राफिक डिजाइनर के मदत से किया गया था क्युकी इस आकार में इन्हे फ्रिज में अच्छे से रखा जा सकता है और काफी आराम से काटा भी जा सकता है जापान के किसान इन्हे एक एस्पेशल कंटेनर में उगते है जिनसे की ये काफी महंगे और खूबसूरत होते है लोग इन्हे खाने से जाड़ा सजाने के तौर पर जाड़ा खरीदते है।
8. पीपल पुशर्स
जापान में मेट्रो स्टेशन हो या ट्रेन स्टेशन काम के घंटो में वहा आपके सोच से भी जाड़ा भीड़ रहती है और इसी सब के चलते स्टेशन स्टाफ और पार्ट टाइम मेंबर्स को ये ड्यूटी रोज निभानी पड़ती है के ट्रेंस में जितने पैसेंजर्स हो सके उतने भर सके जब तक की दरवाजे बंद न हो सके।
9. अंब्रेला पार्किंग लोट
आम देशों में हम किसी बिल्डिंग में जाने से पहले अपनी कार या बाइक को पार्क करके अंदर चले जाते है पर जापान में अगर आपको किसी बिल्डिंग में जाना है तो कार और बाइक के साथ साथ अंब्रेला भी पार्क करना पड़ता है और आपका अंब्रेला वहा से कोई भी नही ले जा सकता है अंब्रेला पार्क करने के पीछे का कारण ये है की आप बिल्डिंग को पानी पानी होने से बचा सकते है अगर आपको अंब्रेला पानी से भीगा हो तो जापान के लगभग सभी सरकारी बिल्डिंग्स और ऑफिसेस में इन अंब्रेला पार्किंग लॉट्स का इस्तेमाल होता है।
10. वर्टिकल कार पार्किंग सिस्टम
जापान का कार पार्किंग सिस्टम दुनिया का सबसे यूनिक कार पार्किंग सिस्टम है जिसे वर्टिकल कार पार्किंग सिस्टम कहते है।
Sanjana is the founder and main writer at FactOSiya.com. She loves to explore different topics and share interesting facts with everyone. Sanjana enjoys doing research and writing in a way that makes things easy to understand. Her goal is to make FactOSiya.com a place where people can learn something new every day. When she’s not busy with the website, she likes to travel and find out cool things about different places…
I’m big fan of BTS
And ofcourse your also…