You must know these facts before going to South Korea: दक्षिण कोरिया जाने से पहले ये तथ्य जरूर जान लेना

1. दक्षिण कोरिया सुरक्षित देश है या नही

know these facts before going to South Korea

अगर आप South Korea जाना चाहते है तो आपके दिमाग में सबसे पहला सवाल ये आता होगा की दक्षिण कोरिया एक सुरक्षित देश है या नही तो दोस्तो इस मामले में आप बिल्कुल टेंशन मत लो क्युकी दक्षिण कोरिया काफी सुरक्षित देश है पर ये तब तक ही जब तक आप दक्षिण और उत्तर कोरिया के बॉर्डर पर न चले जाओ।

2. फॉरेस्ट और माउंटेन से घिरा हुवा है

know these facts before going to South Korea

मुझे पता है की बहुत से लोगो को ऐसा लगता है की दक्षिण कोरिया सिर्फ फ्यूचरिस्टिक और एडवांस टेक्नोलॉजी से ही भरा पड़ा है और वहा की लाइफ हमेशा बीसी ही रहती है पर ये सिर्फ अधूरा सच है दरहसल आधा दक्षिण कोरिया तो फॉरेस्ट और माउंटेन से ही घिरा हुवा है।

3. हर रिलीजन का सम्मान किया जाता है

know these facts before going to South Korea

अब बहुत से लोगो को लगता है की कोरिया के  जादातर लोग सिर्फ बुद्धिस्म रिलीजन को ही मानते है पर ऐसा नही है दरअसल South Korea में क्रिश्चियनीति भी उतनी ही जादा पॉपुलर है जितनी की बुद्धिज्म और वहा हर रिलीजन का उतना ही सम्मान किया जाता है।

4. जुलाई और दिसंबर में मत जाना

know these facts before going to South Korea

दोस्तो अगर आप South Korea घूमने के लिए जानना चाहते हो तो वहा जुलाई और दिसंबर के महीने में मत जाना क्युकी दक्षिण कोरिया जुलाई के महीने में बहुत जाड़ा बारिश होती है और दिसंबर के महीने में अगर आप चले गए तो बहुत जादा स्नोफॉल की वजह से आप दक्षिण कोरिया घूम नही पाएंगे।

5. टैक्सी में सफर करना पड़ेगा महंगा 

know these facts before going to South Korea

दोस्तो अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हो तो दक्षिण कोरिया जाने से पहले एक बात जान लो की अगर आप दक्षिण कोरिया में जाकर बार बार टैक्सी लेके घूमने की सोच रहे हो तो आपको बता दे की दक्षिण कोरिया में सिर्फ 2 किलोमीटर टैक्सी में सफर करने पर आपको भारतीय मुद्रा में 200 रुपए देने पड़ेंगे।

6. South Korea के लोग ओपन माइंड होते है

know these facts before going to South Korea

 दोस्तो South Korea के 99% लोग ओपन माइंड होते है यानी की वो अपने मन की बात सामनेवाले पर्सन से बिना सोचे समझे डायरेक्टली बोल देते है अगर उन्हे आपका बिहेवियर अच्छा नही लगा या अगर आप दिखने में मोटे पतले या जैसे भी तो वो अपना ओपिनियन डायरेक्टली बोल देते है इसीलिए दक्षिण कोरिया में लोगो का बिहेवियर काफी जादा फ्रेंडली और कैजुअल होता है।

7. गिफ्ट में देते है टॉयलेट पेपर

know these facts before going to South Korea

 South Koreaके लोग किसी को गिफ्ट में परफ्यूम या फिर बुक्स नही देते बल्कि वो टॉयलेट पेपर देना पसंद करते है दक्षिण कोरिया के लोग ये मानते है की कितना टॉयलेट पेपर लंबा होगा वैसे ही उसे गिफ्ट करने से उम्र लंबी हो जायेगी।

8. 4 अंक को मानते है बुरा

know these facts before going to South Korea

 South Korea के लोग बहुत ही जादा अंदविश्वासी होते है क्युकी वो लोग 4 अंक को बहुत ही जाड़ा बुरा मानते है इसीलिए वहा के लिफ्ट में भी 4 अंक नही होता है।

9. रिजर्व सीट पर मत बैठ जाना

know these facts before going to South Korea

दक्षिण कोरिया की मेट्रो में अगर आप सफर करना तो भूल से भिबवाहा की रिजर्व सीट पर मत बैठ जाना चाहे वो सीट खाली ही क्यों न पड़ी हो और अगर भूल से भी आप उन सीटों पर बैठ जाते है तो वहा के मेट्रो स्टाफ आपको धक्के मर कर बाहर निकल देगा।

10. चावल खाते समय ये मत करना

know these facts before going to South Korea

दक्षिण कोरिया में अगर आप किसी के साथ बैठकर चावल खाते समय चॉपस्टिक को इस तरह मत रख देना क्युकी ऐसा करने पर वहा के लोग मौत की निशानी समझते है जो की वहा के लोगो को बिलकुल भी पसंद नही है।

11. पसीने से कोई स्मेल नही आती

know these facts before going to South Korea

दोस्तो क्या आपको पता है की दक्षिण कोरिया के 90% लोगो का पसीना ओडोलेस होता है मतलब की उनके पसीने से कोई भी स्मेल नही आती और ये सिर्फ कोरियन के अंदर ही होता है।

12. बच्चो को रोशनी और आवाज

know these facts before going to South Korea

South Korea के बच्चो को रोशनी और आवाज से भरे कमरे में सोने के लिए तैयार किया जाता है उनके हिसाब से ऐसा करने से बच्चो की शारीरिक समता जादा बढ़ेगी और उनका विकास तेजी से होता है।

13. 16 धरोहर स्थल

know these facts before going to South Korea

South Korea में विश्व के 16 धरोहर स्थल हैं, जिनमें चांगदेओकगंग पैलेस, ह्वासोंग और नामहानसनसियोंग किला शामिल हैं।

14. ब्लड ग्रुप पूछना बहुत आम है

know these facts before going to South Korea

दक्षिण कोरिया में ब्लड ग्रुप के बारे में पूछना बहुत आम है वहां के लोगों का मानना है कि किसी व्यक्ति की पर्सनैलिटी उसके ब्लड ग्रुप से पता चलती है।

15. पहाड़ होते है काफी छोटे

know these facts before going to South Korea

 दक्षिण कोरिया में काफी पहाड़ है, लेकिन ये दुनिया भर के दूसरे पहाड़ों के मुकाबले काफी छोटे है।

sanjana Shah

Sanjana is the founder and main writer at FactOSiya.com. She loves to explore different topics and share interesting facts with everyone. Sanjana enjoys doing research and writing in a way that makes things easy to understand. Her goal is to make FactOSiya.com a place where people can learn something new... Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top