BTS Suga biography: जानिए सुजा की लाइफ स्टोरी के बारे में को आखिर सुजा कैसे बीटीएस के मेंबर बने।

BTS suga biography in hindi: पॉप मेगास्टार बीटीएस को कोन नही जानता आज दुनिया भर में इनके करोड़ों फैंस है। आज हम इसी ग्रुप के एक मेंबर सुगा के बारे में जानेंगे की कैसे वो बीटीएस के मेंबर बने।

BTS Suga biography

सूगा का परिचय ( suga introduction)सूगा का पूरा नाम मीन यूंगी है, इनका जन्म 9 मार्च 1993 को साउथ कोरिया के डेगु में हुआ था। सूगा इनका स्टेज नाम है और इन्हें अगस्त डी के नाम से भी जाना जाता है। सूगाएक साउथ कोरियन रैपर, गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता है। सूगा ने बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत 2013 में साउथ कोरियन बॉय बैंड बीटीएस के मेंबर के रूप में अपनी शुरुआत की।

सूगा का परिवार (suga family) BTS Suga biography

सूगा एक बहुत ही गरीब परिवार से थे। उनके परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई है। सूगा भले ही गरीब परिवार से थे लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे। सूगा बचपन से ही बड़े सिंगर और रैपर बनना चाहते थे।सूगा के परिवार से उनकी नही बनती थी। सूगा के परिवार में उन्हें कोई सपोर्ट नही करता था।

सूगा की पढ़ाई ( suga qualification)

BTS Suga biography

सूगाने अपनी पढ़ाई तायेजों एलिमेंट्री स्कूल, ग्वेनाम मिडिल स्कूल और अपगुजियोंग हाई स्कूल से की है। सूगा ने मार्च 2019 में ब्रॉडकास्टिंग और एंटरटेनमेंट में डिग्री के साथ ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी से अपना स्नातक करने के बाद, उन्होंने विज्ञापन और मीडिया में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के लिए हान्यांग साइबर यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।

सूगा करियर (suga career)

सूगाको स्टोनी स्कांक द्वारा “रग्गा माफिन” सुनने के बाद रेप में दिलचस्पी हो गई। उसके बाद एपिक हाई सुनने के बाद उन्होंने रैपर बनने का फैसला किया सूगा ने 13 साल की उम्र से ही गाने लिखना शुरू कर दिया था और MIDI के बरेबमे सीखा। सूगा जब 17 साल के थे तब उन्होंने एक रिकॉर्ड स्टूडियो में पार्ट टाइम जॉब भी किया था। उसके बाद से ही सूगा ने संगीत रचना और रैप करना और प्रदर्शन करना सुरु कर दिया। बीटीएस को ज्वाइन करने से पहले सुजा एक भूमिगत रैपर के रूप में ग्लास नाम से सक्रिय थे। बीटीएस में शामिल होने के बाद उनका पहला एकल मिक्सटेप, august D 2016 में जारी किया गया और 2018 में डिजिटल डाउनलोड और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर दुबारा से जारी किया गया, जो की बिलबोर्ड के वर्ल्ड एल्बम चार्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। यह यूके एल्बम चार्ट पर सातवे स्थान पर, बिलबोर्ड 200 पर ग्यारावे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया के ARIA एल्बम चार्ट पर दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

सूगा नेटवर्थ ( suga networth)

सूगा की अगर नेट वर्थ की बात करे तो इस साल 2024 में सूगा की कुल नेटवर्थ $30 मिलियन है यानी 250 करोड़।

Leave a Comment