BTS RM biography in hindi: BTS को आज कोन नही जानता दुनिया भर में बीटीएस को चाहनेवाले देखने को मिल जायेंगे। तो आइए जानते है आज के इस आर्टिकल में बीटीएस मेंबर आरएम के बारे में।

BTS RM biography
RM का रियल नेम kim naam joon है। आरएम का जन्म 12 सितंबर 1994 को ilsan- gu, goyang, south korea में हुआ था। जिन्हे RM (rap monster) के नाम से भी जाना जाता है। आरएम रैपर, गायक, गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता है। आरएम बिग हिट एंटरटेनमेंट के साउथ कोरियन पॉप बैंड बीटीएस के लीड रैपर और लीडर है।
आरएम कितने पढ़े – लिखे है?
आरएम ने अपनी पढ़ाई apgujeong high school से की है और global cyber university से broadcasting और performing art में पढ़ाई की है। इसके अलावा आरएम ने friends नाम की एक अमेरिकन वेब सीरीज देख कर अंग्रेजी सीखी है।

आरएम ने रैपिंग करना कब शुरू किया?
आरएम जब छोटे थे तब उन्हे कविता लिखने का काफी शौक था और उन्होंने कई कविताएं भी लिखी। पर जब आरएम 11 साल के थे तब उन्होंने एपिक हाई की “फ्लाई” गाना सुनने के बाद आरएम को hip-hop संगीत में दिलचस्पी होने लगी। आरएम ने बहुत ही कम उम्र में रैपिंग करना सुरु कर दिया था। बीटीएस में शामिल होने से पहले उन्होंने कुछ स्थानीय समूहों के साथ गया। बीटीएस में शामिल होने के बाद वो इस के लीड रैपर वो लीडर बन गए।आरएम ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत रांच रंडा स्टेज नाम के तहत एक रैपर के रूप में की थी। कोरियन hip-hop दृश्य में ” denamhyup” के मेंबर के रूप में पहचान मिली। बाद में वो बीटीएस में शामिल हो गए। आरएम ने 2 दिसंबर को सोलो “wild flower” के नेतृत्व में अपना पहला सोलो स्टूडियो एल्बम, indigo रिलीज किया। ये एल्बम billboard 200 पर तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
आरएम नेट वर्थ?
अगर हम आरएम के कुल नेट वर्थ की बात करे तो आरएम की कुल नेटवर्थ USD 50 million यानी 374 करोड़ रुपए तक है।
