BTS jungkook biography in hindi : आज हम जानेंगे बीटीएस के सबसे छोटे और आखिरी मेंबर जंग-कूक के लाइफ स्टोरी के बारे में।

BTS jungkook biography in hindi : दुनिया भर में बीटीएस के चाहने वालो की कमी नही है। बीटीएस ने अपनी काबिलियत और मेहनत से लोगो के दिल में अपनी जगह बनाई है। आज हम बीटीएस के ही मेंबर जंग-कूक के बारे में जानेंगे।

BTS jungkook biography Introduction (जंग-कूक परिचय)

जंगकुक का असली नाम  जियोन जंग-कूक है, इनका जन्म 1 सितंबर 1997 को बुसान साउथ कोरिया में हुआ था। जिन्हे हम जंग-कूक के नाम से जानते है। जंग-कूक एक प्रसिद्ध साउथ कोरियन सिंगर डांसर और गीतकार है।  इन्हे ग्लोबल सेंसेशन के पॉप बैंड बीटीएस के मेंबर के रूप में जाना जाता है, जिसमे वो मुख्य सिंगर और डांसर का काम करते है। 2013 में जंग-कूक ने बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत साउथ कोरियन बॉय बैंड बीटीएस के मेंबर के रूप में अपना डेब्यू किया।

BTS jungkook biography1
BTS jungkook biography1

Jungkook Family (जंग-कूक का परिवार)

जंग-कूक साउथ कोरिया के बुसान सहर से है। उनके परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई है।

Jungkook early life and Education (जंग-कूक प्रारंभिक जीवन और पढ़ाई)

BTS jungkook biography ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बुसान में ग्रहण की। उसके बाद वो सिओल के सिंगू मिडिल स्कूल में अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए चले गए। जंग-कूक का शुरुआती सपना एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का था, लेकिन एक दिन टीवी पर जी ड्रेगन का हार्टब्रेकिंग सॉन्ग सुनने के बाद उनका भी मन एक सिंगर बनने का करने लगा। 

जंग-कूक ने साल 2011 में साउथ कोरिया के डेंगू सहर में  सुपरस्टार रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया। हालाकि वो वहा सेलेक्ट तो नही हुए पर इसके बाद उन्हे काफी सारे एंटरटेनमेंट कंपनियों से ऑफर आने लगे। सिंगर आरएम जो की अब उनके साथी और बीटीएस बैंड के लीडर है,इनके प्रदर्शन को देखने के बाद फाइनली जंग-कूक ने बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत एक ट्रेनी बनने का फैसला किया। जंगकुक ने अपने डेब्यू के लिए और डांस सीखने के लिए वो 2012 की गर्मियों के दौरान मूवमेंट लाइफस्टाइल से डांस सीखने के लिए लॉस एंजेलिस चले गए।

जंग-कूक ने 2017 में स्कूल ऑफ परफॉर्मिन आर्ट्स सिओल से स्नातक किया और नवंबर 2016 में जंग-कूक ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रव्यापी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा देने का फैसला किया। मार्च 2022 में, उन्होंने ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी के प्रसारण और मनोरंजन विभाग से अपनी डिग्री प्राप्त की और उन्हें स्कूल के सर्वोच्च सम्मान प्रेसिडेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था।

Jungkook career (जंग-कूक करियर)

जंगकूक ने बीटीएस में शामिल होने के बाद तीन प्रमुख सोलो सोंग्स की रचना की है, 2016 में बेगिन, 2018 में यूफोरिया, और 2020 में माय टाइम। ये सभी गाने

BTS jungkook biography
BTS jungkook biography

दक्षिण कोरिया के गॉड डिजिटल चार्ट पर चार्ट किए गए है। उन्होंने बीटीएस पर आधारित गीत सेवेन फैक्ट्स: चाखो के लिए संगीत स्टे अलाइव भी रिकॉर्ड किया हैं। 2022 में, उन्होंने अमेरिकी गायक चार्ली पूथ के सोलो संगीत लेफ्ट एंड राइट पर अभिनय भी किया। साथ ही वे फीफा वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक गीत निर्माण करने वाले पहले साउथ कोरियन आर्टिस्ट भी हैं। उनके इस गीत का नाम है ड्रीमर्स, जिसे उन्होंने 2022 फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित किया था। जंग-कूक के सोलो सोंग्स ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी काफ़ी सफलता प्राप्त की है, उनके गाने ड्रीमर्स, स्टे अलाइव और लेफ्ट एंड राइट ने उन्हें स्पोटिफाई पर ग्लोबल रूप से सबसे ज्यादा प्रशंसा प्राप्त कोरियन सिंगर के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

 Jungkook Networth (जंग-कूक नेटवर्थ)

अगर हम जंग-कूक के नेटवर्थ की बात करे तो जंग-कूक की कुल नेटवर्थ $35 मिलियन है यानी 292 करोड़।

BTS jungkook biography
BTS jungkook biography

Leave a Comment