BTS jimin biography in hindi : आज हम जानेंगे बीटीएस के बेस्ट सिंगर और डांसर जिमिन के लाइफ स्टोरी के बारे में, पढ़िए इनकी पूरी बायोग्राफी।

BTS jimin biography in hindi : बीटीएस आज दुनिया भर में पॉपुलर है। वही इंडिया में भी इनकी पॉपुलैरिटी का डंका बज रहा है। आज हम बीटीएस के हीं मेंबर जिमिन के बारे में जानेंगे।

BTS jimin biography3
BTS jimin biography

BTS jimin biography (जिमिन परिचय)

जिमिन का असली नाम पार्क जिमिन है, इनका जन्म 13 अक्टूबर 1995 को बुसान, साउथ कोरिया में हुआ था। जिमिन एक प्रसिद्ध साउथ कोरियन सिंगर, डांसर और गीतकार है। इन्हे ग्लोबल सेंसेशन के पॉप बैंड बीटीएस के मेंबर के रूप में जाना जाता है, जिसमे वो मुख्य सिंगर और डांसर का काम करते है। 2013 में उन्होंने बिट हिट एंटरटेनमेंट के तहत साउथ कोरियन बॉय बैंड बीटीएस के मेंबर के रूप में अपना डेब्यू किया।

Jimin family (जिमीन का परिवार)

जिमिन एक नॉर्मल साउथ कोरियन परिवार से है। जिमिन के परिवार में उनके माता पिता और एक छोटा भाई है।

Jimin early life and education ( जिमिन प्रारंभिक जीवन और पढ़ाई )

जिमिन एक नॉर्मल साउथ कोरियन परिवार में पले बढ़े है। वह मिलायंग पार्क कबीले से है। उनके परिवार में उनके माता पिता और एक छोटा भाई है। जिमिन ने अपनी पढ़ाई होडोंग एलिमेंट्री स्कूल और योंसन मिडिल स्कूल से की है। जिमिन जब मिडिल स्कूल में थे तब उन्होंने जस्ट डांस नाम की अकैडमी में हिस्सा लिया, जहा उन्होंने पॉपिंग और लॉकिंग सीखा।

BTS jimin biography
BTS jimin biography

जिमिन ने बुसान स्कूल ऑफ आर्ट्स में समकालीन डांसर का अध्ययन किया और आधुनिक नृत्य विभाग में एक छात्र थे। उनके एक शिक्षक ने उन्हें सिखाओ दिया की वह एक एंटरटेनमेंट कंपनी में शामिल हो जाए, जिसके बाद 2012 में उन्होंने बिग हिट एंटरटेनमेंट में ऑडिशन दिया और बिग हिट एंटरटेनमेंट को ज्वाइन कर लिया। वह कोरियन आर्ट्स हाई स्कूल में स्थानांतरिक हो गए, जहा से उन्होंने 2014 में स्नातक किया।

जिमिन ने ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी से अगस्त 2020 में ब्रॉडकास्टिंग और एंटरटेनमेंट में स्नातक किया। उन्होंने स्कूल के सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 2021 में उन्होंने हयांग साइबर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और विज्ञापन और मीडिया में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम की पढ़ाई की।

Jimin career (जिमिन करियर)

बीटीएस में शामिल होने के बाद जिमी ने बीटीएस के नाम से तीन सोलो ट्रैक जारी किए है 2016 में “lie”, 2017 में “serendipity” और 2020 में “filter” ये सभी गाने साउथ कोरिया के गॉन डिजिटल चार्ट पर चार्ट किए गए है। 

उसके बाद उन्होंने अपना पहला क्रेडिट सोलो सॉन्ग डिजिटल ट्रैक “promise” जारी किया, जिसे 2018 में उन्होंने खुद लिखा था और 2020 में TVN नाटक ओवर ब्लूज के साउंड के लिए हा संग वून के साथ युगल सॉन्ग “विथ यू” रिकॉर्ड किया था।

जिमी ने अपना पहला सोलो एल्बम “face” 2023 में जारी किया, जो साउथ कोरिया और जापान में एक नंबर पर और यूएस बिलबोर्ड 200 पर दूसरे नंबर पर सुरु हुआ, उसके बाद जिससे वो बाद के चार्ट पर सबसे जाड़ा चार्टिंग करने वाले कोरियन सोलो आर्टिस्ट बन गए।

BTS jimin biography
BTS jimin biography

जिमिन बोलबोर्ड आर्टिस्ट 100 चार्ट में टॉप पर पहुंचने वाले पहले कोरियन सोलो आर्टिस्ट भी बन गए। 2024 में, उन्होंने अपना दूसरा एल्बम , मस और इसका प्रमुख सोलो “हूं” रिलीज किया, जिसने बिलबोर्ड ग्लोबल 20पी पर एक नंबर पर शुरुआत की।

Jimin Networth (जिमिन नेटवर्थ)

अगर  हम जिमिन की पूरे नेटवर्थ की बात करे तो जिमिन की कुल नेटवर्थ $20 मिलियन है यानी 166 करोड़।

Leave a Comment