BTS jin biography in hindi : बीटीएस के फैंस आपको दुनिया भर में देखने को मिल जायेंगे, आज हम इसी ग्रुप के मेंबर जिन के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
Jin का परिचय ( jin introduction)
जिन का असल नाम किम सीयोक जिन है, इनका जन्म 4 दिसंबर 1992 को gwacheon, south korea में हुआ था। जिन को एक्टिंग करना काफी पसंद था इसीलिए जिन बचपन में अभिनेता बनना चाहते थे।
जिन का परिवार (jin family)
जिन का जन्म एक साउथ कोरियन परिवार में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता पिता और एक बड़ा भाई है। जिन के पिता एक कंपनी के सीईओ थे और मां हाउसवाइफ।
जिन की पढ़ाई ( jin education)
जिन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई bosung high school से की थी। जिन को उनके गुड लुक्स की वजह से साउथ कोरिया के-पॉप एजेंसी आम एंटरटेनमेंट की तरफ से उन्हें ऑफर मिला था पर उन्होंने इसे एक स्कैम ऑफर समझ कर ठुकरा दिया और अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कोंकुक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया 22 फरवरी 2017 को फिल्म अध्ययन में डिग्री के साथ स्नातक किया बाद में के संगीत के और भी छेत्रो में अध्ययन करने के लिए ह्वांग साइबर यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की।
जिन का करियर ( jin career)
जिन ने अपने करियर की शुरुआत अभिनेता के तौर पर की थी क्युकी उस समय वो अभिनेता बनना चाहते थे। जिन के गुड लुक्स की वजह से बिग हिट एंटरटेनमेंट ने उन्हें ढूंढा और जिन को अपना ऑफर दिया और इस समय तक भी जिन एक्टिंग ही सिख रहे थे। उन्हे सिंगिंग में कोई भी रुचि नहीं थी। जिन ने एक्टर के तौर पर बिग हिट में ऑडिशन दिया और 12 जून 2013 को जिन ने अपने पहले एल्बम 2 कुल 4 स्कूल के साथ अपने करियर की शुरुआत की।
जिन नेटवर्थ ( jin networth)
अगर हम जिन की नेटवर्थ की बात करे तो जिन की कुल नेटवर्थ लगभग $50 मिलियन है|
Sanjana is the founder and main writer at FactOSiya.com. She loves to explore different topics and share interesting facts with everyone. Sanjana enjoys doing research and writing in a way that makes things easy to understand. Her goal is to make FactOSiya.com a place where people can learn something new every day. When she’s not busy with the website, she likes to travel and find out cool things about different places…
Nice web site nice