हॉस्पिटल में सबसे अच्छा खाना

South Korea की सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये है कि वहां हर रोज़ हॉस्पिटल में सबसे अच्छा खाना दिया जाता है. हर रोज़ बदलते मेन्यू में रोगियों का पूरा ध्यान रखा जाता है.
लड़कियों की उम्र

साउथ कोरिया में कोई भी लड़कियों की उम्र नही पूछता क्युकी ये तो उनके बालो के स्टाइल से ही पता चल जाता है जैसे जिन लड़कियों की उम्र कम होती है वो लंबे बाल रखती है।
अगस्त में मत जाना
साउथ कोरिया में आप अगस्त के महीने में मत चले जाना वरना गर्मी से आपकी हालत खराब हो जायेगी।
बारिश में काम

South Korea का कानून है की वहा कितनी भी बारिश हो या बाढ़ ही क्यों न आ जाए आपको घर बैठने की इजाज़त नहीं है बारिश में छाता ले कर सभी कोरियन को आप उनका काम करते देखोगे सबसे अजीब बात ये है कि लड़कियों को भी बारिश में काम करना पड़ता है।
गिफ्ट में जुटे मत देना
कभी South Korea में किसी को भी जूते गिफ्ट में मत दे देना क्युकी वहा जूते देने का मतलब है की आप सामने वाले को अपने आप से दूर कर रहे हो।
South Korea के पॉप

साउथ कोरिया के हर उम्र के लोगो को के पॉप इतना जादा पसंद है की वो उनके सभी प्रोडक्ट और महंगे से महंगा टिकटें लेने के लिए वो अपना कितना भी टाइम और पैसा खर्च कर सकते है।
लोन लेकर पार्टी
साउथ कोरिया के लोगो को पार्टी करना इतना जादा पसंद है की वो लोन लेकर पार्टी करते है।
मोटा होने से नफरत
South Korea के लोगो को मोटा होने से इतनी नफरत है की अगर कोई उन्हे मजाक में भी मोटा बोल देता है तो वो उससे बात करना ही बंद कर देते है।
सूरज लेट निकलता है

साउथ कोरिया की एक खास बात ये है कि वहा सूरज बहुत लेट निकलता है और रात भी बहुत जल्दी हो जाती है।
कॉम्प्लीमेंट

South Korea में अगर आप किसी रैंडम लड़की को कॉम्प्लीमेंट देंगे तो वो खुश हो जायेगी पर अगर यही काम आपने इंडिया में किया तो आपकी बैंड बज जायेगी।
कॉलेज का इतिहास
South Korea में बच्चों को स्कूल से कॉलेज में जाने से पहले एक ट्रेनिंग कराई जाती है जो दो दिन एक रात की होती है। इसमें बच्चों को कॉलेज का इतिहास पढ़ाया जाता है।
लड़कियो को हंसना माना

कोरियन लड़किया हंसते समय अपने चेहरे को ढक लेती है। कोरिया के इतिहास के मुताबिक हंसना लड़कियों के लिए अच्छी बात नहीं होती थी इसलिए लड़कियों को आज भी वहां हंसते समय अपने मुंह को किसी भी चीज़ से ढक लेती है।
खूबसूरत
South Korea में लड़कियों के शरीर और चेहरे के आकार को बहुत ज़्यादा अहमियत दी जाती है। S शेप की बॉडी वाली लड़किया और V शेप चेहरे वाली लड़कियो को खूबसूरत कहा जाता है।
एल्कोहल टेस्ट

South Korea में ड्राइव करने वाले हर इंसान को एल्कोहल टेस्ट से गुजरना पड़ता है। ड्रिक एण्ड ड्राइव केस में पकड़े जाने पर काफ़ी भरी फाइन भरना पड़ता है दक्षिण कोरिया के क़ानून के हिसाब से आप सिर्फ़ 400 मिली लीटर बीयर या एक शॉट शॉजू के लगा कर ड्राइव कर सकते हैं।
लुकिज्म
लुकिज्म दोस्तो साउथ कोरिया के जादातर लो एकदूसरे को लुक्स के बेसिस पर जज करते है यानी की जो लोग दिखने में सुंदर और अट्रैक्टिव होते है उनको वहा रहने में कोई प्राब्लम नही होती क्युकी सुंदर दिखने वाले लोगो की सब रिस्पेक्ट करते है लेकिन जो लोग दिखने में एवरेज या मोटे होते है उन्हों वहा के स्कूल कॉलेज और दूसरी जगहों पर बुली किया जाता है इसीलिए कोरियन अपने लुक्स और ब्यूटी को सबसे जाड़ा प्रायोरिटी देते है।
लो एम्प्लॉयमेंट रेट

लो एम्प्लॉयमेंट रेट अगर आप साउथ कोरिया में जॉब करना चाहते हो तो आपको किसी भी फील्ड में एडवांस बनना पड़ेगा क्युकी वहा की कंपनीज स्किल्स और टैलेंटेड लोगो को ही जॉब प्रोवाइड करते है इसीलिए कोरिया में एजुकेशन कंप्लीट होने के बावजूद भी जॉन मिलना मुस्किल हो जाता है।
मिलिट्री सर्विस
मिलिट्री सर्विस दोस्तो अगर आप साउथ कोरिया के सिटीजन हो तो आपका मन हो या ना हो आपको 2 साल के लिए 18 से 30 साल की उम्र के बीच में मिलिट्री सर्विस ज्वाइन करनी ही पड़ेगी और तो और बीटीएस मेंबर्स भी मिलिट्री की सर्विस दे रहे है।
चॉपस्टिक से खाना

साउथ कोरिया में चॉपस्टिक से खाना खाते समय ये ध्यान रखना की वो लकड़ी की न हो बल्कि मेटल की हो क्युकी साउथ कोरिया में मेटल की चॉपस्टिक सेबखाना खाने को अच्छा मानते है और वहा के लोग इसी का इस्तेमाल करते है।
खाना बाट कर खाना
साउथ कोरिया में खाना खाते समय अगर आपके प्लेट में से कोई खाना लेकर खाने लगता है तो उसपर भड़कना मत क्युकी साउथ कोरिया में ये बहुत ही नॉर्मल है की फ्रेंड एकदुसरे का खाना बाट कर खाते है।
कीमची
अगर आप साउथ कोरिया जाओगे तो वहा के लोग आपको ऐसी ऐसी चीजे खाते दिख जायेंगे जिसे देख आपको उल्टी आ जायेगी पर वहा कुछ चीजे ऐसी भी है जो की भारत में भी मिलती हैं जैसे साउथ कोरिया की किमची और भारत की आलू टिक्का।
